डीसी – एसपी ने चंद्रपुरा में राज्य स्तरीय शिविर की तैयारियों का लिया जायजा
========================
झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्रशासन बोकारो एवं डालसा द्वारा राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का 01 मार्च को होना है आयोजन
========================
संबंधित पदाधिकारियों को दिया अलग – अलग दायित्व, ससमय कार्यों को पूरा करने को कहा, तैयारी में नहीं हो कोई चूक
झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला प्रशासन बोकारो एवं डालसा द्वारा आगामी 01 मार्च 2025 को जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के डीवीसी फुटबाल मैदान में राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को शिविर की तैयारियों को लेकर डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान डीसी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने माननीय अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, लाभुकों के प्रवेश, परिसंपत्ति वितरण, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाएं जाने आदि की रूप रेखा पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
मंच के सामने मीडिया गैलरी, लाभुकों के लिए खंडवार बैठने की जगह आदि अलग – प्रवेश – निकासी, अतिथियों के पारंपरिक स्वागत, नृत्य, बैक ड्राप, साइनेज, फलैक्स आदि को लेकर दिशा – निर्देश दिया। कहा कि तैयारी में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए, जिस पदाधिकारी को जो दायित्व दिया गया है, उसे ससमय पूरा करेंगे।
मौके पर डीवीसी सीटीपीएस प्रबंधन को भी आयोजन से संबंधित जरूरी कार्य – दायित्व दिया गया। कुल 20 स्टॉल अलग-अलग विभागों के लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीमती मनेका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेश गुप्ता समेत सभी जिला स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
0 Comments