रांची. महाकुंभ से स्नान करके लौटने के दौरान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। सांसद महुआ मांझी, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। सांसद महुआ मांझी को ऑर्किड अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया है।
खबर ताशफीन मूर्तज़ा की सेनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़ चैनल
0 Comments