Translate

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर डीसी ने की बैठक

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर डीसी ने की बैठक

======================  

कुम्भ मेला 2025 के अंतिम दिनों में और भीड़ बढ़ने की संभावना को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर किया चर्चा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================  

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, एआरएम श्री विनीत कुमार, एसी मो. मुमताज अंसरी, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, डीटीओ श्रीमती वंदना शेजवलकर आदि थे उपस्थित

======================  

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला 2025 के अंतिम दिनों में जिले के महत्वपूर्ण स्टेशनों बोकारो/चंद्रपुरा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को लेकर तैयारियों, भीड़ प्रबंधन आदि विषयों पर बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी, एआरएम आद्रा मंडल श्री विनीत कुमार, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसरी, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ंडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला 2025 के अंतिम दिनों में और भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसलिए हमें और अलर्ट रहना होगा। उन्होंने एआरएम से जिले के स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की वर्तमान व्यवस्था की जानकारी ली। एआरएम ने बताया कि 150 से ज्यादा रेलवे पुलिस सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवान, जीआरपी पुलिस बल एवं जिला पुलिस बल के जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है। बोकारो रेलवे स्टेशन पर मुख्यालय डीएसपी एवं चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर बेरमो डीएसपी वरीय प्रतिनियुक्त है, इसके अतिरिक्त रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी तैनात रहते हैं। 

एआरएम ने बताया कि माइकिंग/क्यू मैनेजमेंट के माध्यम से स्टेशन आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को उतरने एवं चढ़ने का इंतजाम किया गया है। ट्रेन में भीड़ की क्या स्थिति है इसकी जानकारी प्रस्थान स्टेंशन रांची से प्राप्त किया जाता है, वहीं, ट्रेन के रवानगी के बाद अगले स्टेशन को इससे अवगत भी कराया जाता है, ताकि पहले से व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सकें। रेलवे स्टेशन में वैद्य यात्रियों का ही प्रवेश सुनिश्चित किया जाता है, दिव्यांग यात्रियों/बीमार यात्रियों के लिए ट्राई साइकिल/स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था है। कोच इंडीकेशन की जानकारी लगातार माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को दी जाती है। प्रत्येक कोच के समक्ष 04 पुलिस जवानों को लगाया गया है, जो पहले ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को उतारने में सहयोग करते हैं, और फिर ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सहयोग करते हैं। स्टेशन में प्रवेश व निकासी द्वारा का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। बैगेज स्केनर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। स्टेशन में आपात स्थिति/मेडिकल स्थिति से निपटने को लेकर भी सदर अस्पताल/रेलवे अस्पताल को चिन्हित किया गया है, चिकित्सक/एबुलेंस की व्यवस्था रखी गई है।

उपायुक्त ने कहा कि अभी तक समन्वय के साथ जिले के स्टेशनों पर अच्छा कार्य किया गया है, इसे आगे भी जारी रखना है। बढ़ती भीड़ को लेकर हमें और सतर्क रहना है। उन्होंने कई जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित एसी, एसडीओ चास एवं डीटीओ को रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया। 

Post a Comment

0 Comments