मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट स्थित उलगड्डा पेट्रोल पंप के पास दो मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर से दोनों मोटर साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को गंभीर स्थिति में तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में तेनुघाट ओपी पुलिस एस आई मनोज तिर्की एवं पुलिस बल के द्वारा पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरो होंडा जे एच 11 सी 9577 पर सवार शैलेन्द्र मुर्मू जो तेनुघाट जेल में ए एस आई पद पर पदस्थापित है।
दूसरे मोटर साइकिल चालक यामाहा एम टी गाड़ी संख्या जे एच 24 एम 1287 है, जो रामचंद्र टुडू एवं राजू सोरेन वंजरवा, गोला प्रखंड, रामगढ़ निवासी बताया जा रहा है।तेनुघाट डैम घूमने एवं फोटो शूट करने आया था। फोटो ले कर वापस जा रहा था। पेट्रोल पंप के पास नियंत्रण खोया और आपस में टकरा गया ।
शैलेन्द्र मुर्मू ए एस आई को बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच ले जाया गया।
वहीं रामचंद्र टुडू एवं राजू सोरेन का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में इलाज कराया गया। जहां इलाज के बाद डॉ शंभू ने बताया सभी लोग खतरे से बाहर है उनके परिजन चाहे तो बेहतर इलाज के लिए बाहर जा सकते है।
0 Comments