रांची जिले में आम लोगों की शिकायतें सुनने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर अबुआ साथी नाम से वाट्सएप नंबर जारी किया गया है। मोबाइल नंबर 9430328080 पर आने वाली शिकायतों की सुनवाई डीसी के स्तर से होती है। अब सप्ताह में सभी दिन लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी। इसके बाद संबंधित विभाग को उन समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। सोमवार से शनिवार तक समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 204 में शिकायतों की सुनवाई होगी। लोग यहां आकर अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन दे सकते हैं। खबर ताशफीन मुर्तजा की सीनियर रिपोर्टर करंट खबर न्यूज चैनल रांची जोन
0 Comments