Translate

जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक घर-घर कुष्ठ खोज अभियान का प्रारंभ

जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक घर-घर कुष्ठ खोज अभियान का प्रारंभ...
===========================
बोकारो :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को सिविल सर्जन सभागार में कुष्ठरोग उन्मूलन दिवस मनाया गया, जिसमें महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके द्वारा कुष्ठ रोगी के प्रति सहानुभूति भेदभाव को मिटाने एवं कुष्ठ रोगी की सेवा करने तथा कुष्ठ आश्रम की स्थापना करने एवं समाज में फैले हुए भ्रांतियां को दूर करने में अहम योगदान को याद किया गया। उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य कर्मी ने शपथ लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया।
जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक घर-घर कुष्ठ खोज अभियान का प्रारंभ -
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह के द्वारा आम जनता को आवाहन किया गया कि जिले में 30 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक घर-घर कुष्ठ खोज अभियान का प्रारंभ किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी सभी घरों में चर्म रोग की जांच करेंगे एवं संध्यात्मक रोगी को संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में भेज कर उसकी जांच कराएंगे। इस हेतु सिविल सर्जन कार्यालय से आम जनता को जागरूक करने हेतु जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बैठक के दौरान डॉ शेख जफरुल्लाह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय कुमार, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक श्री दीपक कुमार, महामारी नियंत्रक श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला कुष्ठ सलाहकार मोहम्मद सज्जाद आलम, जिला लेखा प्रबंधक श्री अमित कुमार एवं मणि शंकर कुमार, अजय कुमार, उर्मिला कुमारी, ज्योतिका कुमारी, हेमंत कुमार, झा संजय कुमार, नितिन कुमार, मोहम्मद असलम, मुकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सभी पर्यवेक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments