Translate

सीसीएल, कथारा क्षेत्र में सीएसआर बैठक 2025-26 आयोजित।

सीसीएल, कथारा क्षेत्र में सीएसआर बैठक 2025-26 आयोजित। 
आज दिनांक 30 जनवरी 2025 को सीसीएल, कथारा क्षेत्र के द्वारा सीएसआर 2025-26 के योजना निर्धारण से सम्बंधित बैठक का आयोजन आज ऑफिसर्स क्लब, कथारा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जिसके पश्चात सीसीएल का कॉर्पोरेट गीत प्रस्तुत किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में श्री चंदन कुमार, उप प्रबंधक (सामुदायिक विकास), कथारा क्षेत्र ने सीसीएल की सीएसआर योजनाओं और हाल के वर्षों में हुए प्रमुख कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं बुनियादी ढांचे से जुड़ी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक, कथारा क्षेत्र ने सीसीएल सीएसआर की विकासोन्मुख पहलों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में कथारा क्षेत्र में स्वास्थ्य, कौशल विकास और बुनियादी संरचना के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रस्तावित योजनाओं में शामिल हैं:

 ✅ महिला सशक्तिकरण हेतु प्रशिक्षण, मिनी सैनिटरी नैपकिन यूनिट की स्थापना हेतु प्रशिक्षण, मशरूम उत्पादन और प्रशिक्षण, मासिक धर्म स्वच्छता प्रयोगशालाओं की स्थापना एवं नैपकिन डिस्पेंसर एवं इनसिनरेटर की व्यवस्था

 ✅ सामुदायिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण - परंपरागत जल निकायों का पुनरुद्धार, आर.ओ. संयंत्र की स्थापना (परियोजना प्रभावित गांवों हेतु), प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन वितरण, सौर हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट एवं सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना, खुले व्यायामशाला (ओपन जिम) का निर्माण 

 ✅ शिक्षा एवं आधारभूत संरचना विकास - शिक्षण संस्थानों को बेंच, डेस्क, कुर्सी, टेबल, अलमारी एवं पुस्तकें प्रदान करना,

 ✅ कृषि एवं मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम - एकीकृत कृषि एवं मत्स्य पालन पर प्रशिक्षण

स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता - बैठक के दौरान विभिन्न स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा सीएसआर मांग पत्र सौंपे गए, जिन पर विस्तृत चर्चा की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि 2025-26 की सीएसआर योजनाएँ स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लागू की जाएंगी।

इस बैठक में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के प्रतिनिधि, गिरिडीह के सांसद प्रतिनिधि, दुमरी के विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्यगण, प्रमुख (गोमिया), अंचल अधिकारी (बेरमो), विभिन्न पंचायतो के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य तथा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक, स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक एवं प्रशासन), स्टाफ ऑफिसर (सिविल), स्टाफ ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल), क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ ऑफिसर (सीएसआर) सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन श्री गुरु प्रसाद मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ बैठक का विधिवत समापन किया गया। सीसीएल, कथारा क्षेत्र द्वारा आयोजित यह बैठक समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सतत विकास एवं सामाजिक समर्पण के मूल्यों को आगे बढ़ाएगा।

Post a Comment

0 Comments