Translate

तेनुघाट संवेदक संघ के द्वारा डैम किनारे संवेदकों का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट संवेदक संघ के द्वारा डैम किनारे संवेदकों का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बांध प्रमंडल तेनुघाट कार्यपालक अभियंता रंजित कुजूर एवं कनीय अभियंता सचिन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा नए वर्ष के मौके पर सभी संवेदक मिल जुलकर खुशियां मनाए और एक जुट रहे, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। इस मौके संवेदक संघ के अध्यक्ष गणपत यादव एवं सचिव चंद्रिका यादव ने कहा संवेदकों का एकता का ही नतीजा है कि तेनु बोकारो नहर आज ऑन लाइन की जगह ऑफ लाइन संविदा हो सका है। सभी संवेदक आपसी भाई चारा बनाए रखे ताकि आनेवाले समय में भी एकता का लाभ मिल सके। इस मौके सुनील महतो, मंटू यादव, प्रीतम यादव, केदार यादव, घनश्याम यादव, धनेश्वर मुर्मू, संतोष यादव, जितेंद्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, शंकर सिंह, उमाचरण रजवार, प्रदीप ठाकुर, पवन ठाकुर, रुस्तम अंसारी, सुखलाल यादव, रामचंद्र यादव, माणिक यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments