Translate

निर्वाचन में सेक्टर - पीठासीन पदाधिकारियों का अहम रोलः डीईओ सह डीसी

निर्वाचन में सेक्टर - पीठासीन पदाधिकारियों का अहम रोलः डीईओ सह डीसी

========================

पीठासीन पदाधिकारियों – पी वन एवं सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण

========================

36 बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मामला, कैंप टू के टाउन हाल में दिया गया प्रशिक्षण

========================

कैंप टू के टाउन हाल में शुक्रवार को 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के पार्टी संख्या 01 से 324 एवं सेक्टर पदाधिकारी संख्या 01 से 28 तक को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव शामिल हुई। मौके पर 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बोकारो सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, पोस्टल सह वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, निर्वाचन कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे आदि उपस्थित थे।   

मौके पर अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि निर्वाचन कार्य में सेक्टर पदाधिकारियों एवं पीठासीन पदाधिकरियों का अहम रोल है। पीओ को टीम लीडर की तरह कार्य करना होता है। समन्वय बनाकर सभी के साथ (पी वन,पी टू एवं पी थ्री) काम करना है। यह प्रशिक्षण आप सबों का अंतिम प्रशिक्षण हैं। अगर अभी भी किसी तरह का कोई डाउट हैं तो इस प्रशिक्षण में स्पष्ट कर लें। ईवीएम – वीवीपैट कनेक्शन आदि से संबंधित हैंडस आन ट्रैनिंग प्राप्त कर लें। मतदान दिवस के दिन किसी भी तरह की कोई दहशत (पैनिक) वाली स्थिति उत्पन्न नहीं करनी है। अपने मन से कोई कार्य नहीं करना है, निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर बड़ी – छोटी सभी समस्याओं/सवालों का समाधान/जवाब उपलब्ध कराएं गए हैंडबुक में उपलब्ध है। ईवीएम – वीवीपैट से किसी भी तकनीकि समस्या के लिए जोनल पदाधिकारी के साथ तकनीशियन/मास्टर ट्रेनर उपलब्ध रहेंगे। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से लें और उसी के अनुरूप अपने कार्य दायित्व का निष्पादन करें। कहीं कोई चूक नहीं हो, सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग होगी। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से क्रमवार अवगत कराया। वहीं, सेक्टर पदाधिकारियों को कहा कि उन्हें अपने सेक्टर में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करना है, सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी से समन्वय बनाकर आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों को पूरा करना है। ससमय मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग करनी है, नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहना है। ससमय माक पोल को सुनिश्चित करते हुए ससमय मतदान सभी केंद्रों पर शुरू करवाना है।  

इससे पूर्व, नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षक ने काफी सरल तरीके से सेक्टर पदाधिकारियों/पीठासीन पदाधिकारियों – पी वन को मतदान दल के डिस्पैच के उपरांत, मतदान दिवस के दिन उनके कर्तव्य एवं दायित्व को विस्तार से बताया। पदाधिकारियों के बीच पांच दर्जन से ज्यादा प्रश्न – उत्तर के माध्यम से भी जानकारी साझा की गई। साथ ही, अन्य महत्वपूर्ण दिशा – निर्देशों को बताया।  



Post a Comment

0 Comments