Translate

पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई सुनवाई, चंदनकियारी/बरमसिया/अमलाबाद एवं भोजूडीह के क्षेत्राधिकार अंतर्गत आम जनता के शिकायतों का होगा समाधान

चंदनकियारी में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम 30 अगस्त एवं 09 सितंबर को

======================= 

पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई सुनवाई, चंदनकियारी/बरमसिया/अमलाबाद एवं भोजूडीह के क्षेत्राधिकार अंतर्गत आम जनता के शिकायतों का होगा समाधान

======================= 

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के आदेशानुसार आम जनता की शिकायतों के निराकरण हेतु जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजित किया जाना है। इसीको लेकर चंदनकियारी, बरमसिया, अमलाबाद एवं भोजूडीह के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आम जनता के शिकायत के समाधान कार्यक्रम हेतु दिनांक 30 अगस्त एवं 09 सितंबर 2024 को पूर्वा0. 11:00 बजे अंचल कार्यालय, चंदनकियारी के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक, बोकारो श्री पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आमजन उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपने शिकायतों को रख सकते हैं।  

Post a Comment

0 Comments