दुमका शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत चित्रागड़िया और शहरपुर पंचायत में झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित अति- जनोपयोगी योजना आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल हुए शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता सह झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य श्री आलोक कुमार सोरेन।
झारखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में सरकार द्वारा समाज के अंतिम लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में
शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता आलोक कुमार सोरेन जी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।
साथ ही उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को गरीब व असहाय एवं जरूरतमंद लोगों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि कोई भी योग्य लाभुक सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे।
उक्त मौके पर शिकारीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री एजाज आलम,अंचल अधिकारी श्री कपिलदेव ठाकुर,झामुमो शिकारीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेम्ब्रम,सचिव प्रभुनाथ हाँसदा, बुद्धिनाथ सोरेन,मिलन शेख, मातो मियां,मंडल पाउरिया,प्रखंड स्तरीय अधिकारी तथा सभी कर्मचारीगण,रजनीश कुमार समेत सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments