Translate

सीसीएल, कथारा क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान 2024 का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

सीसीएल, कथारा क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान 2024 का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न
दिनांक 25 जुलाई 2024 को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, कथारा क्षेत्र के द्वारा कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में आयोजित वृक्षारोपण अभियान 2024 का आयोजन जरांगडीह बत्ती घर के पास काली मंदिर के निकट संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। कथारा क्षेत्र को 5000 पौधों का वृक्षारोपण और 3000 पौधों का विभिन्न स्थानों पर वितरण करने का लक्ष्य दिया गया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में सभी परियोजना अधिकारी, विभागाध्यक्ष, एरिया कंसल्टेटिव कमेटी और एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। 
विशेष अतिथियों में स्टाफ ऑफिसर (एक्सकवेशन) श्री जे पैकारा, स्टाफ ऑफिसर (सुरक्षा) श्री सी बी तिवारी, स्टाफ ऑफिसर (पी एंड ए) श्री जयंत कुमार, परियोजना अधिकारी, जरांगडीह श्री पी गुइन, परियोजना अधिकारी, कथारा कोलियरी श्री दुर्गेश सिन्हा और कथारा क्षेत्र के सभी अन्य परियोजना अधिकारी और स्टाफ ऑफिसर शामिल थे। कार्यक्रम में मीडिया के प्रिंट और सोशल मीडिया के सदस्य भी शामिल थे।
महाप्रबंधक कथारा श्री संजय कुमार ने वृक्षारोपण अभियान 2024 के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, "वृक्षारोपण अभियान 2024 हमारे पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आज के इस कार्यक्रम का महत्व न केवल हमारे क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने में है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने का भी एक प्रयास है। इस तरह के आयोजन हमें हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराते हैं और सामूहिक प्रयासों की शक्ति को दर्शाते हैं। मुझे गर्व है कि कथारा क्षेत्र ने इस महत्वपूर्ण पहल में सक्रिय भागीदारी दिखाई है और हमें उम्मीद है कि इस तरह के और भी अभियान भविष्य में आयोजित होंगे।"
एरिया कंसल्टेटिव कमेटी और एरिया वेलफेयर कमेटी के सदस्यों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक बड़ी सफलता बताया। सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन सभी के सहयोग से संपन्न हुआ और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। मंच संचालन प्रबंधक (कार्मिक) श्री गुरु प्रसाद मंडल एवं उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री चन्दन कुमार द्वारा किया गया|

Post a Comment

0 Comments