Translate

जिला समन्वय समिति की मैराथन बैठक में विकास योजनाओं को गति देने व ससमय पूर्ण करने पर बल

जिला समन्वय समिति की मैराथन बैठक में विकास योजनाओं को गति देने व ससमय पूर्ण करने पर बल

======================= 

अभियान चलाकर बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लक्ष्य अनुरूप सभी प्रखंडों को गड्ढ़ा खोदने का दिया निर्देश

======================= 

मनरेगा में लक्ष्य के शत प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने, लंबित आवासों को पूर्ण करने एवं अपूर्ण योजनाओं में गति लाने को कहा

======================= 

पंचायत सचिवालयों को नियमित खुलना सुनिश्चित करना, पंचायत सचिव को बायोमैट्रिक उपस्थिति सचिवालय में ही सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

======================= 

प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हो, पंचायत सचिवालयों में लगेंगे सोलर पैनल

=======================  

जिले के 21 से 50 वर्ष की 05 लाख 52 हजार 235 लाभुकों को मिलेगी मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत पेंशन, प्रक्रिया से कराया अवगत

======================= 

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, जेएसएलपीएस के अलावा जिला योजना शाखा, पंचायती राज विभाग, कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, 15वाँ वित्त आयोग, महिला - बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, अनु० जनजाति, अनु० जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, चास नगर निगम एवं नगर परिषद फुसरो, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, श्रम नियोजन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की, जरूरी दिशा – निर्देश दिया। 

=======================

समाहरणालय स्थित सभागार में गुरूवार को जिला समन्वय समिति की मैराथन बैठक हुई। लगभग सात घंटे से भी अधिक चली बैठक में विभागवार समीक्षा की गई और विकास योजनाओं में गति लाने एवं उससे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव ने बैठक की अध्यक्षता की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त श्री अनंत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता समेत सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ) आदि उपस्थित थे।  

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन करने को कहा। रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने, योजना में महिला कर्मियों की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया। विशेष कर जरीडीह,कसमार, चास एवं पेटरवार प्रखंड को इस दिशा में कार्य करने को कहा। वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सभी प्रखंडों के लक्ष्य अनुरूप अभियान चलाकर गड्ढ़ा खोदने (डिगिंग) का निर्देश दिया। कहा कि टाइमलाइन में योजनाएं पूर्ण हों, इसका सभी विशेष ध्यान रखें। वीर शहीद पोटो हो योजना में बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे आगे भी जारी रखने को कहा। वहीं, प्रधानमंत्री आवासा योजना ग्रामीण (पीएमएवाई- आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृत, स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान को लेकर क्रमवार समीक्षा की। लक्ष्य अनुरूप सभी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उपायुक्त ने लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंडों को अलग – अलग लक्ष्य दिया। 

अबुआ आवास योजना के प्रगति की भी समीक्षा किया। जीओ टैगिंग के कार्य को सभी पीएमएवाई समन्वयकों को अविलंब पूरा करने को कहा। साथ ही,बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। 

जिला पंचायती राज विभाग की समीक्षा क्रम में सभी पंचायत सचिवालयों को नियमित खोलना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पंचायत सचिवालय में ही बायोमैट्रिक मशीन का अधिष्ठापन कर पंचायत सचिवों को उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, अपूर्ण 24 पंचायत भवनों के निर्माण कार्य को पूरा करने में गति लाने, प्रगति की निगरानी उप विकास आयुक्त को नियमित करने का निर्देश दिया। विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए खराब पड़े इंवर्टरों के लिए बैट्री क्रय करने की कार्रवाई डीपीआरओ को सुनिश्चित करने को कहा। वहीं, सभी शेष पंचायतों में सोलर पैनल अधिष्ठापन को लेकर पीएम सोलर योजना के तहत पहल करने का निर्देश दिया। योजना चयन को लेकर प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक सभी बीडीओ को सुनिश्चित करने को कहा।  

बैठक में माननीय सांसद मद – माननीय विधायक मद के तहत वित्तीय वर्ष 21-22,22-23 व 23-24 में ली गई योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। संचालित योजनाओं को पूर्ण होने की निर्धारित तिथि की जानकारी ली और सभी संबंधित तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता को योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

महिला - बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजना के तहत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना का मई 2024 तक पेंशन भुगतान कर दिया गया है। वहीं, राज्य योजनान्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना का पेंशन भुगतान जुलाई-2024 तक कर दिया गया है। वहीं, विभाग को जैसे आवंटन प्राप्त होगा, लंबित पेंशन का भुगतान पुनः कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन देने के लिए शीघ्र लांच होने वाले मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की प्रक्रिया से सभी को अवगत कराया। कहा कि योजना के तहत जिले के 05 लाख 52 हजार 235 लाभुक लाभांवित होंगे। 

बैठक में कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, 15वाँ वित्त आयोग, महिला - बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, अनु० जनजाति, अनु० जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, चास नगर निगम एवं नगर परिषद फुसरो, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, श्रम नियोजन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।  



Post a Comment

0 Comments