■ जिले के सभी पंचायतों में आयोजित हुई विशेष शिविर...
■ पहले दिन कुल 6488 आवेदन हुए जमा,1346 आवेदनों को ऑन स्पॉट किया गया स्वीकृत
■ मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (एमएमएसओएपीएस) से संबंधित मामला
================================
बोकारो :- महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीन दिवसीय विशेष पेंशन शिविर का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। शिविर में सुबह से ही लोग जुटने लगे थे। मौके पर उपस्थित पंचायत सचिवालयों के कर्मियों ने ग्रामीणों को योजना के संबंध में बताया और आवेदन प्रपत्र देते हुए उसे आवेदन करने में सहयोग किया।सभी शिविरों में हेल्प डेस्क बनाया गया था। जहां ग्रामीणों ने आवेदन भरने के काम को कर्मचारियों के सहयोग से पूरा किया। पहले दिन कुल 6,488 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें ऑन स्पॉट 1,346 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, शेष का निष्पादन प्रगति पर है।
उल्लेखनीय हो कि, वर्तमान में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना (एमएमएसओएपीएस) के तहत 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। पिछले दिनों सम्यक विचारोपरांत राज्य की महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) के महिला/पुरूष वर्ग के 50-60 आयु वर्ग को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इसी को लेकर विशेष शिविर दिनांक 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
वहीं,प्रचार - प्रसार के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में वाहनों से माइकिंग कराया जा रहा है। शिविर में आहर्ताधारियों को पहुंचने और योजना से जुड़ने का अपील किया जा रहा है।
0 Comments