*जे० एस० एस० पी० एस० के सईकलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बने विजेता*।
झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी, (जे० एस० एस० पी० एस० ) के दो सईकलिस्ट दिनाँक 21 से 26 फरवरी 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित 43वीं सीनियर और 30 वीं जूनियर एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैम्पियानशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। सबीना कुमारी ने महिला टीम स्प्रिंत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल की एवं नारायण महतो ने बालक टीम स्प्रिंत वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया ।
झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी, (जे० एस० एस० पी० एस० ), जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखण्ड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है।
इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर जे० एस० एस० पी० एस० के नारायण महतो एवं सबीना कुमारी आगामी वर्ल्ड चैम्पियानशिप जो अगस्त 2024 में चीन में होने वाले प्रतियोगिता में भारत एवं झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
भारतीय टीम में झारखण्ड के 03 (जे० एस० एस० पी० एस० के 02 एवं 01 लोहरदगा ) सहित कुल 42 साइकिलिस्ट राइडर शामिल थे | प्रतियोगिता में 18 देशों के 600 खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धा में भाग ले रहे हैं | इस प्रतियोगिता में नारायण महतो एवं सबीना कुमारी जे एस एस पी एस के खिलाड़ी हैं, प्रतियोगिता में पहले दिन विमेन जूनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में झारखंड की सरिता और सबीना कुमारी ने अपनी टीम को गोल्ड दिलाया | नारायण महतो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों की स्प्रिंट स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया | पहले दिन स्वर्णिम शुरूवात के साथ एक गोल्ड सहित 4 पदक भारत को प्राप्त हुए | आगे 4 स्पर्धा बाकी है जिसमें उम्मीद किया जा रहा है कि नारायण महतो एवं सबीना कुमारी भारत को और पदक दिलाएंगे |
ज्ञात हो कि इसके पहले भी अकादमी के खिलाड़ियों ने रांची में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 75वीं सीनियर 52वां जूनियर एवं 38 वां सब जूनियर महिला / पुरुष / बालक एवं बालिका ट्रैक साईकलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं ।
इस सफलता के लिए दोनों खिलाड़ियों ने ( नारायण महतो एवं सबीना कुमारी ) सी० सी० एल० प्रबंधन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सफलता के पीछे कंपनी एवं सरकार का भरपूर सहयोग मिला है और भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करेंगे ।
वर्तमान में जे० एस० एस० पी० एस० खेल अकादमी में कुल 380 प्रशिक्षु हैं जो कुल 10 खेल विधाओं जैसे साईकलिंग , मुक्केबाज़ी आदि में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
0 Comments