मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ----- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय गेट के समीप धरना पे बैठ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 79 दिन भी जारी रहा । धरना पर बैठे जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक, सहयोगी मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार धरना पर मुस्तेद रूप से डटे हुए है ।
धरना प्रदर्शन में सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव, जिप सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, ज्योति प्रसाद नायक, वीरेंद्र यादव, नरेश नायक, युनुस अंसारी, वीरेंद्र कुमार सहगल, राजीव कुमार तिवारी, बैजनाथ शर्मा, विश्वनाथ, राकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद कुमार गुप्ता धरने स्थल पर पहुँच कर धरने पर बैठे नायक जी का हौसला बढ़ाया ।
वहीं सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के मृणाल कांति देव ने कहा कि कोई भी सरकार बेरमो को जिला बनाने की ओर ध्यान नहीं दे रही है । अगर गोमिया विधानसभा की जनता ने समर्थन दिया और मैं विधायक बनता हूं तो मेरा सबसे पहले मांग बेरमो जिला का होगा और मैं इसे अति शीघ्र जिला का घोषित कर कर रहूंगा । कार्यकर्ताओं के साथ जिला बनाओ संघर्ष समिति को बल दिया। अपने सम्बोधन में कहा हर हाल में बेरमो को जिला का दर्जा देना होगा, अन्यथा समिति के एक आह्वान पर सड़क पर उतर कर धरना पर बैठने का काम करेंगे । हक औऱ अधिकार की लड़ाई में अपनी जान कि परवाह किये बगैर बेरमो को जिला का दर्जा ले कर रहेंगे । पचास वर्षों से जनप्रतिनिधियों के शिकार बेरमो अनुमंडल की जनता होते रहा है। कई सरकारे आई और गई परन्तु सरकार और अधिकारी जनता को सिर्फ सोशन ही किया है । अब बर्दास्त नही लड़ के लेंगे बेरमो जिला का दर्जा ।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र महासचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता राम विश्वास महथा, राम बल्लभ महतो, अभिषेक मिश्रा, सुभाष कटरियार, वेंकट हरि विश्वनाथन, आनंद श्रीवास्तव, विजय महतो, जीवन सागर, कल्याणी, रिया कुमारी, कृष्णनंद तिवारी सहित कई लोग का लगातार समर्थन मिल रहा है ।
0 Comments