Translate

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर तेनुघाट में अनुमंडल कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर समिति के संयोजक संतोष नायक का 78 दिन से बैठे हैं ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर तेनुघाट में अनुमंडल कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर समिति के संयोजक संतोष नायक का 78 दिन से बैठे हैं । धरना पर सहयोगी के रूप में मुन्ना श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार लगातार धरना प्रदर्शन पर साथ निभा रहे हैं । वहीं अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, अधिवक्ता संघ सह जिला बनाओ संघर्ष समिति के महासचिव वकील प्रसाद महतो, राम बल्लभ महतो, वासु कुमार डे, अरुण प्रसाद महतो, सुभाष कटरियार, जीवन सागर, कल्याणी, रिया कुमारी, निशु सिन्हा, प्रहलाद महतो, आनंद श्रीवास्तव, शालिग्राम प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिन्हा, बैद्यनाथ महतो, महादेव राम, मृत्युंजय कुमार झा, तपन कुमार दे आदि का भी सहयोग लगातार मिल रहा है ।

Post a Comment

0 Comments