Translate

तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में मंगलवार को खेले गए मैच में उलगड़ा एकादश की टीम ने लटखुटा एकादश की टीम को दो विकेट से हराया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में मंगलवार को खेले गए मैच में उलगड़ा एकादश की टीम ने लटखुटा एकादश की टीम को दो विकेट से हराया । पहले बल्लेबाजी करते हुए लटखूटा एकादश की टीम ने अकीत के 17 रन और आजाद के 15 रन के बाद केवल 83 रनों पर सिमट गई । वहीं उलगडा एकादश की ओर से अशरफ और अविनाश ने तीन तीन विकेट और बीरेंद्र ने दो विकेट लिया । उलगड़ा एकादश ने जवाबी पारी में अनील कुमार के 42 रन, बलदेव के 20रन और अशरफ के 14 रनों के बदौलत दो विकेट से मैच जीत लिया । मैच में हरफन मौला प्रदर्शन करने वाले अशरफ को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया । मैच में अंपायर की भूमिका दीपक यादव, सौरभ सिंह, कॉमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और टुकटुक कुमार तथा स्कोरर की भूमिका आयुष कटरियार और विक्की कुमार ने निभाई ।

Post a Comment

0 Comments