Translate

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह ने प्रेमदान में दिए गर्म कपड़े

 इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह ने प्रेमदान में दिए गर्म कपड़े

गिरिडीह ---- क्रिसमस के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी द्वारा संचालित प्रेमदान में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए वहां रहने वाले मरीजों को ऊनी टोपी और मोजे दिए । साथ मे इडली बनाने का बर्तन भी दिया गया । क्लब द्वारा वहाँ राशन एव खाने पीने की सामग्री भी दी गई । वहां रहने वाले मरीजों ने इनर व्हील की सदस्याओं के प्रति आभार प्रकट किया । इस शुभ अवसर पर इंटरनेशनल इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन, क्लब अध्यक्षा रेखा तर्वे, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता, साक्षी राजेश और आराधना आदि मौजूद थी ।

Post a Comment

0 Comments