ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन पाथरडीह शाखा का गठन।
धनबाद ईसीआरकेयू पाथरडीह शाखा कार्यालय में शाखा परिषद को बैठक हुई जिसमें एआईआरएफ के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्रा जी के आह्वान पर और ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष श्री डीके पांडेय, महामंत्री श्री एसएनपी श्रीवास्तव , अपर महामंत्री मोहमद जिआउदीन के निर्देशनुसार"आल इंडिया रेलवे पेंसेनर्श वेलफेयर फेडरेशन"के बैनर तले सेवानिवृत कर्मचारियों के कमिटी का गठन शाखा अध्यक्ष श्री अमित शेखर सिंह शाखा सचिव श्री बीके साव और ईसीआरकेयू मीडिया प्रभारी एनके खावस के उपस्थिति में हुई। जिसमें नई कमिटी मै संयोजक
श्री के के सिंह पूर्व शाखा सचिव,अध्यक्ष श्री मुनेश्वर राम,कार्यकारी अध्यक्षश्री बलवंत सिंह उपाध्यक्ष,श्री खालिद हुसैन,श्री आरके आचार्य,श्री बसंत कु सिंह शाखा मंत्री,श्री के ऐन दे,संयुक्त शाखा मंत्री,श्री रविन्द्र शर्मा सहायक शाखा मंत्री,आर सी सरकार,विनय कुमार सिंह संगठन मंत्री,के एस मुखर्जी,ओपी ठाकुर,आर एन प्रसाद,कोषाध्यक्ष,श्री ए के मुखर्जी सहायक कोषाध्यक्ष,राजेंद्र प्रसाद राम बनाए गए।
इस मौके पर शाखा पदाधिकारी अमित शेखर सिंह, बीके साव, रौशन कुमार, अशोक कुमार सिंह,अशोक कुमार , राहुल कुमार सिंह, आर के लाल, आशीष कुमार सिंह शाखा परिषद सदस्य शंभू पांडेय ,प्रयाग बरही, विशाल कुमार, रवि सिंह, रोहित ओझा ,सहेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार सिंह, मुकेश, क्यूम अंसारी, रिपुसुदन, आनंद कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी ईसीआरकेयू के मीडिया प्रभारी एनके खवास द्वारा जारी किया गया।
0 Comments