Translate

निवर्तमान गिरीडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने झिझरी मोहल्ला के शिव मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सैकड़ो लोगों के साथ सुना तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल तथा साडी का वितरण किया

निवर्तमान गिरीडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने झिझरी मोहल्ला के शिव मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सैकड़ो लोगों के साथ सुना तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल तथा साडी का वितरण किया

गिरिडीह ---- गिरिडीह के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी ने गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर 18 बक्सीडीह रोड, झिंझरी मुहल्ला स्थित मंदिर प्रांगण में प्रधानमंत्री के मन की बात का 108 वां संस्करण वहाँ के सैकड़ो लोगो के साथ सुना । इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले नववर्ष की पूर्व संध्या हंसी खुशी के साथ बीते और आने वाला नया साल पुरे देश के लिए एक नया सवेरा लाये की बधाई दी और कहा कि आज के मन की बात का मुख्य बाते हमारी सनातनी परम्परा और हमारे अनादि काल से चले आ रहे योग के लाभ के गुणो पर रहा । उन्होंने कहा की आज का 108वां संस्करण में हमारे सनातन में 108 अंको का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योकि हम जब किसी धार्मिक अनुष्ठान में जिस माला को लेकर मन मे जाप करते हैं, उसकी संख्या 108 होती है । इसलिए इस हमारी सनातनी परंपरा का कायल आज पूरा विश्व हो रहा है । योग को मानव जीवन मे जीने का आधार बताया गया, मनुष्य के जीवन शैली में योग का लगातार प्रयोग करने से जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा का संचारित रहता है । जिससे हमारा शरीर निरोग और चुस्त रहता है । वही उन्होंने योग केवल शारीरिक क्षमता को ही नही बढ़ाता है, बल्कि मानसिक रूप से भी इंसान को फुर्तीला रखा है । जिसका उदाहरण उन्होंने शतरंज के मशहूर खिलाड़ी और विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद से उसकी जुवानी लोगो को सुनाई । आज पूरे विश्व मे एक बार फिर से मोटे खाद्य पदार्थों के प्रचलन का व्यापक रूप से प्रसार हो रहा है । इसके लाभ के बारे में हमारे देश के बड़े बड़े योग गुरूओ ने बताया है । जिसके कारण आज भारत योग गुरु कहलाने लगा है । निवर्तमान विधायक ने भगवान श्री राम के जन्मस्थली अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण पर कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श ही इस देश महान बनाता है । पिछले 500सौ वर्षों से सनातनो ने एक लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमे लाखो लोगो इस युद्ध मे बलिदान हुए । यह भव्य राममंदिर का निर्माण उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । वैसे योद्धा जो कानूनी लड़ाई में अपना सर्वश्व जीवन लगा दिया । उनके सपनों का साकार होने का समय अब पूर्ण हो चुका । मौके पर भाजपा नेता मोतीलाल उपाध्याय, पूर्व वार्ड पार्षद शिवम श्रीवास्तव, शशि सिन्हा, अमित कुमार सिंहा, अशोक सिन्हा, जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, आकाश कुमार, राजकुमार दास, सन्नी, मंजीत, बिरजू, राजा समेत कई युवा व महिला पुरुष उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित बुजुर्गों के बीच कंबल और साड़ी भी पूर्व विधायक के द्वारा जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया ।

Post a Comment

0 Comments