Translate

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो जिला बनाने के मांग को लेकर बेरमो एस डी ओ को सौंपा गया ज्ञापन

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा बेरमो जिला बनाने के मांग को लेकर बेरमो एस डी ओ को सौंपा गया ज्ञापन

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट  ---- बेरमो की जनता ने ठाना है, बेरमो को जिला बनाना है,  हम सब ने ठाना है बेरमो को जिला बनाना है सहित अन्य नारों से गूंज उठा तेनुघाट जब बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए निकले । बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा मंगलवार 7 नवम्बर को बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार को बेरमो जिला बनाने के मांग के लिए झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया । वहीं बेरमो जिला बनाने के मांग पत्र झारखण्ड के मुख्य मंत्री के नाम से समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, डी एन तिवारी, वेंकट हरि विश्वनाथन, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, संयोजक संतोष कुमार नायक, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मृणाल कांति देव सहित कई गणमान्य लोगो ने ज्ञापन सौंपे । इसके पहले तेनुघाट अधिवक्ता संघ भवन से बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई जो तेनुघाट चौक पर पहुंच कर बिरसा भगवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं फूल माला अर्पण कर और जिला बनाने की नारा लगाते हुऐ तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय पहुंचा । तत्पश्चात  लोगो के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । वहीं अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया की समिति के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन ऊपर अग्रेषित कर दिया जायेगा । इस मौके पर जीप सदस्य माला कुमारी, जीप सदस्य सुरेन्द्र राज, तेनुघाट महाविद्यालय प्राचार्य सुदामा तिवारी, दिनेश्वर स्वर्णकार, धनंजय रविदास, रावण मांझी, सी पी आई के इफ्तिखार महमूद, सरण राम, पूर्व मुखिया घनश्याम राम,  झबू लाल महतो, वरिष्ठ अधिवक्ता राम वल्लभ महतो, राकेश कुमार, चेतना नंद प्रसाद, संजय कश्यप, कल्याणी, चंद्रशेखर प्रसाद, अनील कुमार राजू, पंकज झा, बीरेंद्र प्रसाद, निरंजन महतो, असलम अंसारी, गोपाल जी विश्वनाथन, सतीश कुमार, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तारा मनी भोक्ता, सीमा महतो, रहमूतन निशा, श्रीराम हेंब्रम, नीतू देवी, सुशीला देवी, बासमती देवी, माधुरी देवी, सीता देवी, गीता देवी, मृणाल कांति देव, राजेश विश्वकर्मा, अजय प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, सेवा गंझू, सुरेंद्र महतो सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments