AIMIM की महागामा विधानसभा में एक दिवसीय कार्यक्रम सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया , मौके पर मोहम्मद साकिर साहब AIMIM झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मौजूद हुए , और साथ में यह भी बताया कि आने वाले महागामा विधानसभा चुनाव
मजबूती के साथ लड़ेंगे
और महागामा का ही कार्यकर्ता लड़ेगा
मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशिफ अली, पूर्व जिला अध्यक्ष जहांगीर आलम, पूर्व राजमहल विधानसभा अध्यक्ष राशिद खान, नासीमा खानम, असअदुल हक (उर्फ बब्लू मुखिया), लालु यादव, मो फैजान अहमद, मो इब्राहिम, मो अरसाद राही, हाफ़िज़ अबरार, अब्दुस सलाम,आरिज हसनैन, मो नसीम,मो रऊफ सहित Mdsabir AIMIM. सैकड़ो कार्यकर्ता अन्य मौजूद थे। मिनहाज की रिपोर्ट
0 Comments