गिरिडीह के बिरसा चौक पर धरती आबा बिरसा मुंडा की 149 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
गिरिडीह ----- गिरिडीह सदर विधायक सहित कई गणमन्य ने पहुंचकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया । हर साल की तरह इस साल भी बिरसा मुंडा की 149 वीं जन्म जयंती पर बिरसा चौक में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया । आयोजक समिति के अध्यक्ष रविकांत सिंह तथा समिति का सदस्यों द्वारा आयोजित किया गया । इस समारोह के कार्यक्रम में गिरिङीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में मोजूद रहे । इस अवसर पर विधायक ने बिरसा गोलंबर का शिलान्यास किया एवं बिरसा मुङाकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और घोषणा की कि अगले साल तक एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा तथा चौक के आसपास जमीन की मापी कर बड़े चौक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा । इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष रवि कांत सिंह, बीजेपी नेता लक्ष्मण स्वर्णकार, जे डीयू के सरयू गोप, झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पपपू कुमार के अलावा कई गणमाणयो कई गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया । वही ईस अवसर पर मादर की थाप पर आकृषक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया । जिसे लोगो ने काफी सराहा ।
0 Comments