अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,डोरंडा महाविद्यालय इकाई ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा ११ सूत्री माँग।
आज दिनांक 30 अक्टूबर दिन सोमवार को अभाविप डोरंडा महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय अध्यक्ष श्री गोपाल चौहान के नेतृत्व में छात्रो की समस्या से महाविद्यालय प्रशासन को औगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा ,
मौक़े पे मौजूद मुख्य रूप से राँची महानगर मंत्री श्री रोहित शेखर ने कहा कि छात्रो कि समस्या पे अभावीप प्रखर रूप से काम करते आयी है और निरंतर कार्य करते रहेगी , महाविद्यालय प्रशासन ने अगर जल्द से जल्द इन माँगो पे काम कर समस्या का समाधान नहीं निकाला तो छात्र अपनी समस्या के समाधान के लिये ख़ुद झाड़ू से ले कर शौचालय साफ़ करने में भी नहीं हिचकेंगे और अगर ज़रूरत पड़ी तो चंदा इक्कठा कर के समस्याओं का समाधान करेंगे
प्रधानाचार्य महोदय को दी गई माँग पत्र में समस्याएं कुछ इस प्रकार हैं :-
• एनसीसी को स्थापित करना
• शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना
• पर्याप्त शिक्षकों की कमी
• नियमित रूप से कक्षा न होना
• शैक्षणिक भवन का दुरुष्त न होना
• महिला उत्पीड़न प्रकोष्ठ,खेल प्रकोष्ठ,नामांकन प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों में, छात्रों का प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित किया जाए
एवं
• शौचालय की ठीक ढंग से साफ़- सफाई न होना
• व्यवसायिक प्रबंध के प्लेसमेंट प्रकोष्ठ को दुरुस्त करना एवं पैकेज में बढ़ोतरी।
•सभी विभाग की पुस्तकालय एवं नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तक एवं उचित बैठने की व्यवस्था
• अनावश्यक असामाजिक प्रवेश पे सख़्त कार्यवाही एवं प्रतिबंध लगाया जाये
• खेल विभाग को दुरुस्त कर विभाग कि कक्षा उपलब्ध कराई जाए एवं विभाग में खेल के प्रशिक्षक नियुक्त किया जाये।
मौक़े पे महानगर मंत्री श्री रोहित शेखर, इकाई अध्यक्ष श्री गोपाल चौहान, मंत्री श्री रोहित यादव, कार्यालय मंत्री श्री ऋत्विक,कृष्ण,विनीत,राजश्री, नंदिनी,अरुण,अंशुमन सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।
0 Comments