दो-दिवसीयविराट भादवामहोत्सव में दादी के जयकारों से गुंजें की लौहनगरी,,,,, अतिथि कलाकार विखरेगें भक्ति संगीत का जादू ,,
सज्जन कुमार गर्ग
मुगेर।जमालपुर शहर की प्रसिद्ध मारबाडीं धर्मशाला के प्रगांण में श्री रानी सती दादी का दोदिवसीय विराट भादवा महोत्सव चौदह एवं पंद्रह सितंबर को आयोजित होगा वही आयोजन की तैयारी को लेकर सदस्योंके साथ एक समीक्षा बैठकसमिति के संयोजक संजय मेहारिया की अध्यक्षता मे आयोजित हुई उन्होंने बताया कि चौदह और पंद्रह सितंबर को मारबाडीं धर्मशाला स्थित मंदिर परिसर दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सवकाआयोजनकियाजा रहा हैं जहां सभी मंदिर समिति के पदाधिकारीऔर सदस्यगण तैयारियांमें जुटे हुए हैं उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान भक्ति संगीत का जादू बिखेंरने बंगालकेपुरियां के विख्यात भजन गायक कलाकार उषा सलमा और विहार की शिवांगी शर्मा जमालपुर पहुंच रही हैं वही बंटीं एण्ड पार्टी कलकत्ताकेकलाकारोंद्वारामनमोहक झांकियां प्रस्तुति की जाएगी, समीक्षा बैठक में गिरधर संघई अशोक मेहारिया सुजीत संघई रितेश गर्गअरबिंद जालान विशाल संघई पवन बुधिया प्रेम मस्करा शिव बाजोरिया पवन अग्रवाल श्याम अग्रवाल राज कुमारशर्मा माधव मस्कारा पारस शर्मा सुरेश बुधिया योगेश अग्रवाल दिनेश जोशी सुनील अग्रवाल सुमित जालान सहित ज्योति खेमका ने बताया कि जस्थानके झुंझुनू शहर मेंराणी सती दादीका प्रसिद्ध भव्य मंदिर विराजमान हैं जहां हर सालभादों की अमावस्या तिथि को विशेष धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित होता हैं जहां देश दुनिया के लाखो श्रद्धालु भक्त इकठ्ठा होते हैं इस दौरान यहां मेला भी लगता हैं,इसी कड़ी मेजमालपुर में भीहर साल की तरह इस बार भी चौदह और पंद्रह सितंबर को मंदिर परिसर में दो दिवसीय विराट भादवा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा,,
0 Comments