5 सितंबर को होने वाले डुमरी के उप चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव के लिए की गई व्यवस्था को लेकर उपायुक्त और एसपी ने की प्रेस वार्ता।
गिरिडीह ---- कल यानी 5 सितंबर को हाई प्रोफाइल डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर गिरीडीह प्रशासन ने कमर कस ली है । निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव कराने को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की । प्रेस वार्ता में चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी । इस मौके पर गिरीडीह उपायुक्त ने बताया कि इस उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबध है तथा सारे पहलुओं पर बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है । उन्होंने बताया कि मतदान के वक्त बारीकी से ध्यान रखने के लिए ऑब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियो ग्राफी आदि की भी समुचित व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके । वहीं एसपी गिरिडीह ने बताया कि इस चुनाव को संपन्न करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाई गई है तथा निकटतम जिला बोकारो पुलिस का सहयोग उन्हें मिल रहा है । इस मौके पर कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।
0 Comments