Translate

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

पाकुड़: समाहरणालय सभागार स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त श्री मृत्यंजय कुमार बरणवाल के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, मनरेगा योजना, जमीन से संबंधित व राशन वितरण संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। उपायुक्त ने संबंधित सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। 
जनता दरबार में सविता कुमारी के द्वारा आंशिक शिक्षिका के पद पर पुनः बहाली करने से संबंधित आवेदन उपायुक्त को सौंपा। उपायुक्त ने मामले की त्वरित संज्ञान लेते हुए हुए सहायक समाहर्ता एवं डीएसओ की टीम गठित कर संबंधित शिकायत पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा नहीं पा रहे है। उनके लिए मोबाइल/वाह्टएसएप नंबर  9264231800 जारी किया गया है। लोग अपनी शिकायत पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उक्त नंबर पर प्राप्त शिकायतों पर भी गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कटिबद्ध है। अगर शिकायत सहीं पाए जाते है तो हर हाल में कार्रवाई होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मिथ्या शिकायत करने से बचे। जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है

*मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि कांति सहित अन्य उपस्थित थे*।

Post a Comment

0 Comments