Translate

गिरिडीह पुलिस को मिली भारी सफलता सीआरपीएफ के साथ कंबाइनड सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया गिरिडीह एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गिरिडीह पुलिस को मिली भारी सफलता सीआरपीएफ के साथ कंबाइनड सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया गिरिडीह एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

गिरिडीह ---- गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र के कुड़को पंचायत अंतर्गत कसियाडीह के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक को सीआरपीएफ 154 बटालियन एवं पुलिस के जवान ने बरामद किया है ।डुमरी उपचुनाव को देखते हुए सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के द्वारा ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में यह कारवाई की गई है । बताया गया कि सर्च अभियान के दौरान गुरुवार के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों द्वारा बंकर में छुपा कर भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य सामग्री को बरामद किया गया है । वहीं जानकारों का मानना है कि डुमरी उपचुनाव में उपद्रव मचाने के ख्याल से नक्सलियों ने यह विस्फोटक सामग्री को छुपा कर रखा था । इस बाबत गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी । इस सफलता भरे अभियान गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा सीआरपीएफ कमांडेंट 154 बटालियन अचुतयाननद गुलशन तिर्की, एएसपी अभियान राजेश कुमार, कमांडेंट 154 बटालियन क्राफ्ट विजय मीणा, असिस्टेंट कमांडेंट पंकज कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन समेत झारखंड पुलिस के अधिकारी जवान एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments