Translate

जनसेवकों के हड़ताल के समर्थन में उतरा शिक्षक संगठन एवं राज्य के एनएमओपीएस कर्मी

जनसेवकों के हड़ताल के समर्थन में उतरा शिक्षक संगठन एवं राज्य के एनएमओपीएस कर्मी   

गिरिडीह ---- झारखंड राज्य जनसेवक संघ जिला इकाई गिरिडीह द्वारा झारखंड सरकार के काले आदेश के विरुद्ध आज 64 वा दिन हड़ताल जारी रहा। जनसेवकों के साथ हो रहे अत्याचार को देखते हुए NMOPS, झारखंड द्वारा आज पूरे राज्य में अभियान चलाया गया । जिसमे झारखंड राज्य के सभी अराजपत्रित कर्मचारी शामिल थे। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में वेतन, पेंशन पर कोई प्रहार, नही सहेगा कर्मचारी परिवार का नारा लगाकर एकजुटता का परिचय दिया गया। 12 बजे से 03 बजे तक ट्वीटर महाअभियान चलाकर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर किया गया। जिला अध्यक्ष राहुल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि धिरे धिरे सभी कर्मचारी संगठन हमारे साथ जुड़ रहे है, एक न एक दिन सरकार का चक्का जाम होगा और सरकार को अपनी गलती का एहसास होगा।कार्यक्रम में जनसेवक सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मी शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments