राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में गिरिडीह को दो पदक।
19वी झारखंड राज्यस्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में गिरिडीह के कृष्णा कुमार पवन कुमार ने जीता कांस्य पदक।
गिरिडीह ---- गिरीडीह जिला वुशु संघ के महासचिव आकाश स्वर्णकार ने बताया कि धनबाद के टाटा कम्युनिटी सेंटर में दिनांक 09 और 10 जुलाई को हुए 19वी जूनियर राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह से चार सदस्यीय टीम कोच अभिषेक कुमार के साथ तीन खिलाड़ी कृष्णा कुमार, पवन कुमार और राकेश कुमार भाग लेने गए थे । इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभाग 400 खिलाड़ी आये हुए थे।
जिसमें गिरिडीह के कृष्णा कुमार ने अंडर 52 किलोग्राम में और पवन कुमार ने अंडर 56 किलोग्राम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम करने कामयाब रहे। जिला अध्यक्ष संदीप डंगेच ने बताया कि गिरिडीह के खिलाड़ी लगातर राज्यस्तरीय वुशु प्रतियोगिता में पदक जीत कर पूरे गिरिडीह का नाम रौशन कर रहे है । जिसे गिरिडीह वुशु संघ इनके उज्वल भविष्य की कामना करती है और ये पूरा विस्वाश है कि एक दिन यहां खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीत कर गिरिडीह सहित पूरे झारखंड के नाम रौशन करेगे। उसकी इस उपलब्धि से गिरिडीह के सभी खिलाड़ियों एवं पदाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और आज गिरिडीह वुशु संघ द्वारा श्री गुरुनानक विद्यालय में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गिरिडीह जिला वुशु संघ के अध्यक्ष संदीप डंगेसच, संरक्षक मुकेश जालान, राजेंद्र तर्वे, अनिल मिश्रा, उपाध्यक्ष संतोष खत्री, अमित स्वर्णकार, साधन पटनायक, कोषाध्यक्षया अनिता ओझा, जॉइंट सेक्रेटरी रोहित राय, अभिषेक कुमार तथा अन्य पदाधिकारीयो ने सभी खिलाड़ियों और उनके कोच अभिषेक कुमार को पदक जीतने पर बहुत बहुत बधाई और सुभकामना दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments