*प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर ,गोड्डा मौन प्रकाश के द्वारा मीडियाकर्मियों को जानकारी दी गई ,कि झारखण्ड लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित की जानेवाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे गोड्डा जिले के अभ्यर्थियों को जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (DMFT) गोड्डा के सौजन्य से निःशुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन की योजना चलायी जा रही है। इसके अंतर्गत पुराना समाहरणालय भवन में नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान शुभ्रा रंजन स्टडी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अधिकतम 100-100 के दो बैच में अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान की जायेगी। प्रारंभिक परीक्षा हेतु 04 माह एवं मुख्य परीक्षा हेतु 05 माह एवं रिविजन और टेस्ट के लिए 03 माह की अवधि को मिलाकर एक बैच की अवधि 12 माह की होगी।*
*निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए लिए उम्मीदवारों की पात्रता:-*
*1. स्थानीयता अभ्यर्थी गोड्डा जिला का स्थायी निवासी होना चाहिए।*
*2. उम्मीदवार की आय (स्वयं को आय या माता पिता की आय यदि उन पर निर्भर हो तो अधिकतम 8 लाख प्रतिवर्ष होना चाहिए।*
*(3.) शैक्षणिक योग्यता - स्नातक उत्तीर्ण या स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगी, जिन्होंने इंटरमीडिएट / +2/उच्चतर माध्यमिक कक्षा में न्यूनतम 50% अंक अर्जित किया हो।*
*(4.) श्रेणी- यह योजना सामान्य पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लागू होगी, जिसमें 50% अभ्यर्थियों का चयन गोड्डा जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों से किया जायेगा। कुल सीटों का 25% यथासंभव महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होगा। सामान्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों की संख्या यथासंभव 30:30:40 के अनुपात में होगी।*
*5. अभ्यर्थियों का चयन एक स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर श्रेणीवार मेधा सूची तैयार करते हुए उक्त योजना के प्रावधानों के आलोक में चयन प्रक्रिया संपादित की जायेगी।*
*आवेदन की तिथि:- 08.07.2023 से 25.07-2023 निर्धारित है। ऑफलाईन आवेदन DMFT कोषांग द्वितीय तल नया समाहरणालय भवन पाण्डुवथान गोड्डा एवं अपने सरकारी निकटतम कार्यालय में किया जा सकता है।*
*6 . स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा का स्थान टेस्ट हेतु प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से पूर्व पोर्टल पर जाकर आवेदकों द्वारा लॉग इन कर डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र एवं अन्य विवरण उल्लेखित होगा प्रवेश पत्र हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा एवं जिला खनिज ट्रस्ट, गोड्डा (नया समाहरणालय भवन कमरा संख्या-223) मे सम्पर्क कर सकते है।*
*7. प्रश्न पत्र की प्रकृति स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु प्रश्न-पत्र 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का होगा ,जिसका पूर्णांक 100 होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान पर आधारित पूछे जायेंगे।*
*8. निःशुल्क कोचिंग योजना और स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि एवं समय के संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए कल्याण कार्यालय, गोड्डा जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट कार्यालय, गोड्डा (नया समाहरणालय भवन कमरा संख्या-223) मे किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। साथ ही जिले के बेबसाईट godda.nic.in पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।*
*उक्त कार्यक्रम के माध्यम से डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर ,गोड्डा मौन प्रकाश के द्वारा मीडिया कर्मियों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राओं को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में जेपीएससी की तैयारियों को लेकर छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकें साथ ही साथ वो अपने मुकाम को हासिल कर सके।*
फॉर्म भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://forms.gle/8MbzbizeTozZsC1z9
Qr कोड़ स्केन कर फॉर्म भर सकते हैं
0 Comments