Translate

उपायुक्त ने संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी हेतु जिले में चारा की उपलब्धता, नाव, शिविर की स्थापना व शिविर में मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश।

@GopalSh93408187 

झारखंड/ साहेबगंज

  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बेहतर समन्वय हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिला समन्वय समिति की बैठक करते उपायुक्त

  बैठक के दौरान आगामी 14 जुलाई से 14 अगस्त तक जन्म पंजीकरण से संबंधित चलने वाले अभियान की तैयारियों से संबंधित जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अधिक से अधिक पंजीकरण कराना सुनिश्चित करने को कहा।


  बैठक के दौरान बाढ़ की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ज़िले में चारा की उपलब्धता, नाव, शिवर की स्थापना एवं वहां मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया तथा कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी बारिश को देखते हुए अलर्ट मोड में रहें एवं सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाओं में लोगों को सभी सुविधाएं समय पर मिल सके।

संबंधित अधिकारियों के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक करते उपायुक्त


  शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वितीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृति से संबंधित आवेदन तथा पंजीकरण की जानकारी ली। सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना की समीक्षा के क्रम में आवेदन, योजना अंतर्गत भुगतान आदि की जानकारी ली एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को समन्यवय बना कर विद्यालय वार शिविर लगाकर आवेदन लेना एवं 15 दिनों के भीतर शत प्रतिशत फॉर्म जेनरेट कराने का निर्देश दिया।


  बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना,कृषि ऋण माफी योजना की समीक्षाकरते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।


  इस बीच सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राम निवास यादव ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि अपनी-अपनी प्रखंडों में कोई भी 60 वर्ष से ऊपर का वृद्ध व्यक्ति सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत योग्य है एवं लाभ से वंचित नहीं है इससे संबंधित प्रमाण पत्र सामाजिक सुरक्षा कोषांग को उपलब्ध कराएं।

जिला समन्वय समिति की बैठक करते उपायुक्त

  बैठक में नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु जमीन चिन्हितीकरण,ग्राम सभा कराना आदि की समीक्षा साथ ही वैसे आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली की व्यवस्था नहीं है वहां तत्काल बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया।


  वहीं कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में बीज़ वितरण की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने पहाड़िया ग्राम में अगले 02 दिनों में बीज़ वितरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।


  समन्वय समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, विद्युत विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।


  वही उन्होंने भूमि संरक्षण पदाधिकारी को समन्वय बनाकर 25 जुलाई से पूर्व जल संरक्षण प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। वही खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में बताया कि ग्रामीण स्तर पर सिदो कान्हू युवा खेल क्लब की स्थापना की जानी है। इसी संबंध में अस्थायी समिति का गठन हेतु संबंधित पदाधिकारी को ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया गया।


  इस बीच जल जीवन मिशन द्अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संबंधित योजनाओं की निगरानी करने का निर्देश दिया।


  इस बीच विभिन्न तकनीकी विभाग विशेष प्रमंडल, एनआरईपी,पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल,लघु सिंचाई,गंगा पंप नहर आदि द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा एवं पथ निर्माण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा आदि भी की गई।

इसी विषय मे उपायुक्त ने लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि 10 योजनाएं पूर्ण हो गयी हैं, जहां उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को पूर्ण योजना का फ़ोटो, जीपीएस लोकेशन एवं वर्तमान स्थिति से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा विभिन विभागों को राजस्व का लक्ष्य इसके विरुद्ध वसूले गए राजस्व की समीक्षा भी की गई।


बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र,डीसीएलआर जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, नजर नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद,डीएस डॉ0 मोहन पासवान, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी गण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments