Translate

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के दौरान प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी में कार्यक्रम आयोजित की गई।

■ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के दौरान प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी में कार्यक्रम आयोजित की गई। 

================================

बोकारो :- आज दिनांक 12 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चल रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के दौरान प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी में कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा कुमारी की अध्यक्षता में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के हेतु स्कूल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया। साथ ही तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र व तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान संबंधित जानकारी बच्चों में साझा की गई।

जिला परामर्शी मोहम्मद असलम द्वारा सभी बच्चों को ऑडियो वीडियो के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि तंबाकू मुक्ति अभियान के दौरान स्कूल में बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी रैली पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभाव और तंबाकू की लत से अपने आप को आजाद करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 का प्रचार प्रसार किया जाना है। साथ ही बच्चों की जवाबदेही है कि स्कूल परिसर को तंबाकू मुक्त बनाए रखने रखें।

कार्यक्रम के दौरान जिला परामर्शी मोहम्मद असलम स्कूल अध्यापिका रेखा कुमारी स्कूल के शिक्षक छोटे लाल दास आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments