Translate

इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने जीरो वेस्ट के तहत रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को सिखाया अनुपयोगी चीजों से उपयोगी चीजें बनाना।

इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने जीरो वेस्ट के तहत रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को सिखाया अनुपयोगी चीजों से उपयोगी चीजें बनाना। 

गिरीडीह ---- इनर व्हील क्लब गिरिडीह की सदस्याओं ने इस वर्ष के राष्ट्रीय लक्ष्य ज़ीरो वेस्ट को ध्यान में रखते हुए रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय की विद्यार्थियों को अनुपयोगी कागज और कपड़े से उपयोगी वस्तुएं बनाकर दिखाया और सिखाया ।

सबसे पहले डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता ने यह जानकारी दी कि किस प्रकार रसोई घर में सब्जियों और अनाज को धोकर बर्बाद किये जाने वाले पानी को हम पौधों में डालकर पानी की बर्बादी को रोक सकते हैं ।उसके बाद क्लब अध्यक्षा रेखा तर्वे ने मोड़ कर फेंक दिए जाने वाले कागज से खूबसूरत फूल बनाकर दिखाया ।उसके बाद क्लब सदस्या आराधना ने शादी के कार्ड से शगुन के लिफाफे बनाकर दिखाया एवम कपड़े के बचे हुए टुकड़ों एवम घर के पुराने फ़टे कपड़ों से बाल में लगाने वाले रबर बैंड बनाकर दिखाया । जिससे स्कूल की लड़कियाँ बहुत प्रभावित हुईं ।

साथ ही बरसात और धूप को देखते हुए एक सब्जी बेचने वाली को क्लब का नाम और लोगो अंकित किया हुआ छाता दिया गया । मौके पर क्लब अध्यक्षा रेखा तर्वे, इंटरनेशनल इनर व्हील की सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता, क्लब सदस्या उमा गुप्ता, सोनी कंधवे और आराधना गुप्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments