■ तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आम जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता हेतु वैद्यमारा आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र में शहरी सहिया के द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की गई
================================
बोकारो :- आज दिनांक 14 जुलाई 2023 को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आम जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता हेतु वैद्यमारा आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र में शहरी सहिया के द्वारा महिलाओं के साथ बैठक की गई, जिसमें तंबाकू के दुष्प्रभाव की लत से अपने आप को आजाद करने के लिए तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र एवं टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 के बारे में जानकारी दी गई।
जिला परामर्शी मोहम्मद असलम द्वारा उन्हीं महिलाओं के साथ मिलकर गांव के अंदर रैली निकाला गया ताकि आम जनमानस में तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता लाया जा सक। रैली के पश्चात बोकारो जिला के शहरी सहिया एवं कोऑर्डिनेटर सैफुल्लाह अंसारी द्वारा सभी महिलाओं को महिला बंध्याकरण एवं पुरुष बंध्याकरण के बारे में विधिवत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही गांव की महिलाओं को जागरूक किया गया कि जिनका परिवार कंप्लीट हो चुका है। वह अपने पति को पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करें।
बैठक में जिला परामर्शी मोहम्मद असलम शहरी सहीया कोऑर्डिनेटर सैफुल्लाह अंसारी पीएसआई से मनजरूर रहमान शहरी सहिया के साथ गांव की महिलाएं उपस्थित थी।
0 Comments