Translate

बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ जमकर हंगामा छात्रों ने लगाया प्रिंसिपल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

बीएनएस डीएवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ जमकर हंगामा छात्रों ने लगाया प्रिंसिपल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप

गिरिडीह --- सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में बुधवार को छात्राओं और कॉलेज के प्राचार्य के बीच खूब नोकझोंक का मामला सामने आया है। दरअसल सत्र 2021 23 के बी एड प्रशिक्षु पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का वीडियो दिखाने के लिए तय तिथि के अनुसार विद्यालय पहुंचे हुए थे। इस दरमियान कॉलेज के प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने एक विद्यार्थी पवन कुमार यादव का फाइल छीन कर दूर फेंक दिया, वही उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस तरह के सुनते ही सभी छात्र छात्रा उग्र हो उठे। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजपा नेता मनोज शंघाई कॉलेज केंपस पहुंचकर मामला को शांत कराया और पूरी जानकारी ली। जिसके बाद प्रिंसपल मुकेश कुमार शर्मा ने छात्राओं से माफी मांगी। वहीं छात्राओं ने भी प्रिंसिपल से माफी मांगा।‌‌ जिसके बाद प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की जो भी समस्या है उसका निपटारा दो-तीन दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इंटरनल मार्क्स के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेजेंटेशन का वीडियो प्रस्तुत करना पड़ता है। इसलिए बच्चे कॉलेज आए थे इस बीच किसी बात को लेकर छात्र छात्रा उग्र हो गए। जिन्हें समझाया गया। तब छात्र-छात्रा भी बात समझ गए। कहा की अभद्र भाषा का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया गया। इधर पवन कुमार यादव ने बताया कि हम सभी सेमेस्टर फोर्थ के विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ा कर ट्रेनिंग पूरा कर लेशन प्लान जमा करने के लिए कॉलेज पहुंचे हुए थे । इसी दरमियान प्राचार्य ने मेरा फाइल फेंक दिया और कॉलेज से बाहर जाने को कहा इस दौरान उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। उन्होंने कहा कि लेसन प्लान तैयार करने के बाद कहा गया कि 70 वीडियो पढ़ाते हुए बना कर लाए। अन्य छात्र-छात्राओं ने कहा कि हर बात के लिए कॉलेज में फीस मांगी जाती है। वही‌ 300 रुपए फीस के जगह हजार रुपए तक पैसे की मांग की जाती है फीस भी बड़ा कर ली जाती है और हर चीज के लिए परेशान भी किया जाता है राजीव, विशाल, रजनी, अभिमन्यु, रिचा, सोनी, सनी, मुकेश आदि छात्र छात्रा का कहना है कि 28 जुलाई से सेमेस्टर फोर्थ की फाइनल परीक्षा होने वाली है ऐसे में हम लोग परीक्षा की तैयारी भी सही तरह से नहीं कर पा रहे हैं। छात्र-छात्राओं की मांग है कि विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के रूल और रेगुलेशन के तहत कॉलेज में व्यवस्था लागू की जाए।

Post a Comment

0 Comments