Translate

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने तीन असहाय जरूरतमंदो क़ो किया खूनदान।

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने तीन असहाय जरूरतमंदो क़ो किया खूनदान। 

गुंजन आनंद पाकुड़ । इंसानियत फाउंडेशन पाकुड़ इस संस्था के माध्यम से कई गरीब असहाय जरूरतमंदो रक्त मानव सेवा तहत उपलब्ध कराया जाता है |पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती कैंसर पीड़ित ईलामी के मजिबुर शेख क़ो ओ पॉजिटिव, चांचकी के साहिल अख्तर जो थैलोसीमिया पीड़ित है उसे ए पॉजिटिव,ईशाकपुर के थैलीसीमिया पीड़ित तहसीना खातून क़ो ए बी पॉजिटिव खून की कमी पड़ी परिवार वालों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद की गुहार लगाई सूचना के आधार पर महेशपुर के करिबूल ए बी पॉजिटिव, मोहम्मद शेख उर्फ़ तोता एवं फाउंडेशन का एक यूनिट ब्लड स्टॉक था उसे ओ पॉजिटिव दे दिया गया | उपस्थित ग्रुप संचालक सद्दाम हुसैन ने कहा रक्तदान के अनगिनत फायदे है आपलोग भी रक्तदान करके किसी का जान बचाने का कार्य करें डोनर महेशपुर से था इस लिए रात 9 बजे ब्लड डोनेट हो पाया रक्ताधिकोष के कर्मचारी नवीन जी का पूरा सहयोग रहा इस नेक कार्य में मौक़े पर संचालक सद्दाम हुसैन, उप सचिव आसादुल मुल्ला, उप अध्यक्ष सेनाउल अंसारी, कोषाध्यक्ष फरजन शेख, अध्यक्ष बानिज शेख, अलीउल शेख और कर्मचारी नबीन कुमार थे |

Post a Comment

0 Comments