Translate

भव्य रूप से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित।

 भव्य रूप से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित। 


टीम जेजे और मातृछाया चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वधान में घोरथम्बा के बाजार चौक में रविवार को विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस चिकित्सा शिविर को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवीन कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर राशिद फाइजी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टी.के बागची और जनरल फिजिशियन डॉक्टर एस अंसारी और नेत्र विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार की देखरेख में किया गया | शिविर में डूमरडीहा पंचायत, नीमाडीह पंचायत, मकडीहा पंचायत, बल्हारा आदि पंचायतो के मरीजों ने निशुल्क चिकित्सा के साथ-साथ निशुल्क दवाई का लाभ उठाया । मौके पर आए सभी मरीजों ने टीम जेजे के संस्थापक जुगनू जयंत सिन्हा के इस तरह के मानव सेवा के कार्य को सराहा और खूब आशीर्वाद दिया । जुगनू जयंत ने शिविर में भाग लेने वाले सभी डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए कहा की इन डॉक्टरों की निशुल्क सेवा के चलते ही टीम जेजे को बल मिलता है। ऐसे विशाल चिकित्सा शिविर को आयोजन कराने में जुगनू ने कहा की टीम जेजे का अवतरण ही सेवा परमो धर्म के साथ शुरू हुआ है । जो सब के सहयोग के साथ अंत तक बरकरार रहेगा । उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कोडरमा लोकसभा के अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जहां शिविर को संपन्न करा लिया गया है और कई ऐसे बच गए हैं । जहां जल्द ही इस तरह का निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाएगा । मौके पर रंजीत कुमार, जाफर इमाम, मुखिया चंद्रशेखर यादव, संजय यादव, आफताब अंसारी, समाजसेवी नवाब अली, इंद्रदेव यादव, रिंकू, इंद्रदेव राणा, नवनीत ओझा बंटी, नितिन तिवारी, सुरेंद्र यादव आदि ने बढ़चढ़ कर इस शिविर को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया |

Post a Comment

0 Comments