Translate

कुल 41 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें कुल 23 वादों का निष्पादन हुआ

 ■ मासिक लोक अदालत का आयोजन

■ कुल 41 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें कुल 23 वादों का निष्पादन हुआ

================================

बोकारो :- झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची एवं माननीया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 मई, 2023 को सिविल कोर्ट परिसर बोकारो तथा सिविल कोर्ट परिसर तेनुघाट में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें वादों के निष्पादन हेतु दो (02) बेंचो का गठन बोकारो में एवं दो (02) बेंचो का गठन तेनुघाट में किया गया।

■ कुल 41 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें कुल 23 वादों का निष्पादन हुआ-

इस मासिक लोक अदालत में वादों का निष्पादन इस प्रकार है- कुल 41 वादों को निष्पादन हेतु रखा गया जिसमें कुल 23 वादों का निष्पादन हुआ। कुल समझौता राशि 1620901/- हुआ। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारों के सचिव सुश्री नीभा रंजना लकड़ा के द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments