Translate

माननीय मंत्री आलमगीर आलम, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य तथा पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार , की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम एवं जिला योजना समिति की बैठक संपन्न




माननीय मंत्री आलमगीर आलम, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य तथा पंचायती राज विभाग, झारखंड सरकार , की अध्यक्षता में  20 सूत्री कार्यक्रम एवं जिला योजना समिति की बैठक संपन्न
*पदाधिकारी सिर्फ ड्यूटी नहीं करें, जिम्मेदारी निभायें*  
पेयजल की समस्या नहीं हो, चापाकल-जलमीनार की युद्धस्तर पर मरम्मती करायें*
आलमगीर आलम, माननीय मंत्री

समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास ग्रामीण कार्य तथा पंचायती राज विभाग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में  माननीय विधायक पोड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव, माननीय विधायक बोरियो श्री लोबिन हेंब्रम, माननीय विधायक महागामा श्रीमती दीपिका पांडे सिंह, माननीय विधायक गोड्डा श्री अमित मंडल एवं  जिला परिषद अध्यक्ष, 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्रीमती बिंदु मंडल, 20 सूत्री के सदस्य, जिला योजना समिति के सदस्य , उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री नाथू सिंह मीणा समेत जिले के तमाम विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे । उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त के द्वारा पिछली बैठक में माननीय  मंत्री द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में कृत कार्रवाई से सदन को अवगत कराया गया । सभी विभागों द्वारा बैठक में प्रस्तुत अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर माननीय मंत्री द्वारा जिले में क्रियान्वित सरकार के कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई । मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आपूर्ति, खनन, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी लिया गया। 

पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या नहीं हो इसके लिए युद्धस्तर पर खराब पड़े जलमीनार एवं चापाकल की मरम्मती करायें। जिले में पेयजल स्रोत की मरम्मती के लिए किए  जा रहे कार्य की उन्होने जानकारी ली, शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को लेकर बताया गया कि जहां समस्या है वहां टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा वही सदन में मामला नवोदय विद्यालय में जल आपूर्ति से संबंधित उठाया गया इस पर उप विकास आयुक्त सह प्रभारी उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को   7 दिन के अंदर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का  निर्देश दिया।

मौके पर नगर परिषद के द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत बिछाये जाने वाले पाईपलाईन एवं कनेक्शन देने में लगी एजेंसी के कार्यों में तेजी लाने एवं आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही ऊर्जा विभाग की समीक्षा के क्रम में आम ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी के संदर्भ में कैम्प लगाकर शिकायत निवारन करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया गया एवं माननीय मंत्री ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे 100 यूनिट फ्री बिजली योजना एवं बिजली बिल माफी योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने का निर्देश दिया।  वहीं खाद्यान्न सुरक्षा योजना से कोई भी गरीब / योग्य गरीब लाभूक वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

 खनन विभाग की समीक्षा के दौरन जिला खनन पदाधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि जिला अंतर्गत बालू घाटों से बालू उठाव हेतु निविदा कार्य प्रक्रियाधीन है। शिक्षा विभागीय पदाधिकारी से विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं व भौतिक स्थिति की जानकारी ली ।

*जिला योजना समिति की बैठक*

जिला योजना समिति की बैठक में माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम ने जिला योजना समिति के सदस्यों को कहा कि आप अपनी- अपनी क्षेत्र की जितने भी समस्याएं हैं. उनको अभी तुरंत या 2 दिन के अंदर मे समस्याओं को जिला मुख्यालय में सूची बना कर दें। सभी समस्याओं का हल जल्द से जल्द किया जाएगा एवं उन्होंने पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जो भी समस्याएं आएं उनका नियम संगत त्वरित निष्पादन करें एवं वैसे कार्य जो नियम संगत नहीं है व होने लायक नहीं है. उसकी सूचना भी उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को दें।

माननीय मंत्री ने अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचे, यही हमारा लक्ष्य है। गांव गरीब, किसान के हित में कई कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं, आवश्यकता है कि लोगों तक सरकार की बात पहुंचे ताकि सभी सुयोग्य लाभुक योजनाओं से आच्छादित हो सकें ।

 
बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी गण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments