Translate

जिले में फाइलेरिया क्लीनिक (MMOP Clinic) की शुरुआत

 ■ जिले में फाइलेरिया क्लीनिक (MMOP Clinic) की शुरुआत

■ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉ रहेंगे उपलब्ध

================================



बोकारो :- आज दिनांक 27 अप्रैल,2023 को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (मी०बी०डी०). झारखण्ड, राँची द्वारा बोकारो जिला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (भी०बी०डी०) द्वारा उपस्थित डॉ० रेणू भारती, जिला भी०बी०डी० पदाधिकारी, सलाहकार भी०बी०डी० एफ०एल०ए०, लिपिक एवं डी०ई०ओ० को निर्देश दिया गया कि सभी सामुदायिक स्वा० केन्द्रों एवं सदर अस्पताल में सप्ताह में कम से कम एक बार फाइलेरिया क्लीनिक (MMOP Clinic) खोलते हुए इसका संचालन सूचारु रुप से जारी रखा जाय। जो व्यक्ति फाइलेरिया क्लीनिक (MMDP Clinic) में आते हैं तो Morbidity Management के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाय एवं MMDP Kit उपलब्ध करायी जाय ताकि LF के अगले Stage तक जाने से रोका जा सके। सभी फाइलेरिया ग्रसित रोगियों का Line Listing कर डाटा संधारण किया जाय एवं नये रोगियों की सूचना प्रतिमाह जिला को उपलब्ध करायी जाय। फाइलेरिया क्लीनिक (MMDP Clinic) के बाहर एवं अन्दर प्रचार-प्रसार हेतु Flex, Banner एवं पोस्टर लगाया जाय, ताकि फाइलेरिया से बचाव की जानकारी आमजनों को प्राप्त हो सके। वैसे फाइलेरिया से ग्रसित रोगी है। जिनका Stage 3 या उससे अधिक हो को विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जिला स्तर अथवा प्रखण्ड स्तर में लगाने वाले विकलांग कैम्प में भेजना सुनिश्चित किया जाय, ताकि गठित चिकित्सा दल द्वारा जांचोपरान्त उनको प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके।

■ बोकारो जिलान्तर्गत प्रखण्डवार निम्न दिवस को सामुदायिक स्वा० केन्द्र में सप्ताहिक फाइलेरिया क्लीनिक (MMDP Clinic) के संचालन की व्यवस्था की गई है :-

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चास में फाइलेरिया क्लीनिक (MMDP Clinic) का संचालन मंगलवार को डॉ अनिल कुमार एवं सहयोगी के रूप नीतू देवी उपस्थित रहेंगे। उसी तरह चंदनकियारी में गुरुवार को डॉ श्रीनाथ एवं सहयोगी के रूप में राजीव रंजन, कसमार में शुक्रवार को डॉ नवाब एवं सहयोगी के रूप में शैलेश कुमार ठाकुर, पेटरवार में बुधवार को डॉ आकाश जैन एवं विजय रजक रहेंगे, नावाडीह में सोमवार को डॉ कामेश्वर प्रसाद एवं भानु प्रसाद महतो उपस्थित रहेंगे, गोमिया में मंगलवार को डॉ जितेंद्र एवं मनोज कुमार सोरेन रहेंगे, बेरमो में बुधवार को डॉ नमिता सिन्हा एवं प्रफुल्ल कुमार रहेंगे, जरीडीह में बुधवार को डॉ बलराममुखी एवं शैलेश कुमार ठाकुर महतो रहेंगे तथा सदर अस्पताल बोकारो में मंगलवार को OPD रूम न0 9 में आशीष कुमार रहेंगे। 

Post a Comment

0 Comments