Translate

चंद्रपुरा में शाम के सन्नाटे में एक घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां ,इलाके में दहशत , धनबाद के एक गिरोह पर शक

चंद्रपुरा में शाम के सन्नाटे में एक घर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां ,इलाके में दहशत , धनबाद के एक गिरोह पर शक

(BOKARO)चंद्रपुरा में गुरुवार क़ी शाम डी टाइप क़्वार्टर में गोली चली. इसके चलते शाम के सन्नाटे में दहशत का राज कायम हो गया. किसी अनहोनी की आशंका पर लोग घरों में दुबके रहें. दरअसल तीन बदमाश पल्सर बाइक से आकर क्वार्टर नंबर डी 39 पर गोली चलायी. गोली दीवार पर लगी, वही हवाई फायरिंग भी किया गया. इस हरकत से पहली नज़र में ये मालूम पड़ रहा है कि, ये दहशत फैलाने के लिए ऐसा किया गया.
बताया जा रहा है कि चंद्रपुरा प्रखंड के प्रमुख चाँदनी परवीन के पति सनाउल्लाह और चिनार कंपनी के लोग इसमे रहते हैं. इस घटना के बाद बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा, चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो मौक़ा -ए -वारदात पर पहुंचे और सिलसिलेवार तरीके से तफ्तीश किया और तथ्यों को जोड़ा . घटना को लेकर जो बात सामने आ रही हैं. वह धनबाद के गिरोह की तरफ से अंजाम दिया गया है, इसमे दबे-छुपे जेल में बंद माफिया अमन सिंह के गुर्गो का भी नाम आ रहा है .बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा के मुताबिक डीवीसी सीटीपीएस के पुराने प्लांट में स्क्रैप का कांटेक्ट चिनार कंस्ट्रक्शन ने लिया. इसी को लेकर धनबाद के गिरोह ने पहले धमकी दी थी और मैसेज भी किया था. फिलहाल, आगे की जाँच की जा रही हैं. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगीll      खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्टर करंट खबर न्यूज

Post a Comment

0 Comments