Translate

अलहमदोलिललाह दो नन्हे रोजेदार ने इफ्तार से पूर्व मांगी दोआ


 दरभंगा

अलहमदोलिललाह दो नन्हे रोजेदार ने इफ्तार से पहले मांगी दोआ।


अरई बिरदीपूर पंचायत के बिरदीपूर निवासी व अमन ट्रेडर्स बिरदीपूर के संस्थापक शमीम हैदर की बेटी शनाया शमीम और जशीम हैदर का बेटा अमन ने 6 साल की उम्र में पहला रोजा मुकम्मल किए। दोनों नन्हे रोजेदार ने इफ्तार से पूर्व हाथ ऊठाकर अल्लाह तबारक ताला से दोआ मांगी।

वहीं दोनों बच्चे के रोजा मुकम्मल के बाद माता पिता रिश्तेदारों के साथ साथ छोटे दादा दुबई से मोहम्मद नेयाज अहमद ने मुबारकबाद देते हुए दुआओं से नवाजे। 

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments