राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में आज दिनांक 01.04.2023 को स्थानीय वार्ड नंबर 04 ,07,11 गुलजारबाग,जयप्रकाश नगर, चपरासी मोहल्ला में मीजल्स रूबेला कैम्पेन जागरूकता हेतु माता समूह के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एएनएम पुष्पा कुमारी के द्वारा बताया गया,कि हमारे आस पास के वातावरण में कितने ही वायरस फैले हुए हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं । यदि बात की जाए तो संक्रमण और हवा के माध्यम से फैलने वाली बीमारियों की तो ,सामान्य फ्लू तो सबसे आम है। साथ ही आज चिकन पॉक्स ,खसरा आदि बीमारियां भी काफी खतरनाक होती हैं। खसरा एक अत्यधिक वायरल बीमारी है, जो तेजी से फैल सकती है यह पैरामिक्सो वायरस परिवार के वायरस द्वारा सीधे संपर्क में आने या संक्रमित व्यक्ति के खासने, छीकने से उनकी सांस की बूंदों के माध्यम से फैलता है ,इसमें तेज बुखार लाल ,चकत्ते खांसी ,बहती नाक, लाल और पानी वाली आंखें शामिल है ,या न्यूमोनिया सहित अंधापन ,गंभीर दस्त या डायरिया और गंभीर श्वसन संक्रमण जैसी जटिलताओं का कारण बन सकता है । यदि रोगी का इम्यून सिस्टम कमजोर हो तो खसरे से रोगी की मृत्यु भी हो सकता है। इसके रोकथाम के लिए आगामी 12 अप्रैल 2023 से होने वाले मीजल्स रूबेला कैम्पेन में भाग लेकर आप अपने बच्चों को खसरे से बचा सकते है। एएनएम साधना कुमारी के द्वारा सभी माताओ से अपील किया कि आप सभी मीजल्स रूबेला कैम्पेन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस मौके पर आंगनवाड़ी सेविका अपर्णा देवी, सिंधु देवी ,साहिया राजनी कुमारी ,सोनी कुमारी,सुजाता, दीप्ति, अनिता कुमारी प्रेमलता देवी ,एवं वार्ड की दर्जनों माता उपस्थित थे।
0 Comments