Translate

न्यू परफॉर्मेंस क्लासेज दोघरा के छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराई।


दरभंगा

 *न्यू परफॉर्मेंस क्लासेज दोघरा, दरभंगा का मैट्रिक परीक्षा 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन, सफल छात्र-छात्राओं को निदेशक कशफुददोजा और उपनिदेशक रौनक जहां ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं*

निदेशक :न्यू परफॉर्मेंस क्लासेज दोघरा

  जाले प्रखंड अंतर्गत दोघरा गांव के न्यू परफॉर्मेंस क्लासेज दोघरा मैट्रिक का परिणाम पिछले साल की भांति इस वर्ष भी अति उत्तम रहा है। संस्था के निदेशक कशफुददोजा ने बताया कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में शफा प्रवीण पिता शौकत अली,नेमत प्रवीण पिता स्वर्गीय मो॰ मसलेहुद्दीन, गुफराना खातून पिता मो॰ हकीम, इशरत प्रवीण पिता मो॰ जफीरुल, रौनक प्रवीण पिता शौकत अली और एक छात्र मो॰ अजहर पिता स्वर्गीय शौकत अली इत्यादि का शानदार प्रदर्शन रहा है। निदेशक कशफुददोजा और उपनिदेशक रौनक जहां परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई, शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए दुआएं दी हैं। उन्होंने समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे परीक्षार्थियों को आगे की पढ़ाई और उच्च शिक्षा में नामांकन हेतु पर्याप्त समय मिलता है जिससे विद्यार्थियों का हौसला भी बढ़ता है

                 मोहम्मद सरफराज आलम अंसारी

                           संवाददाता 

                      करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments