Translate

60-40 नियोजन नीति को लेकर शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में छात्रों ने किया चक्का जाम

60-40 नियोजन नीति को लेकर शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में छात्रों ने किया चक्का जाम

 शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा मुख्य बाजार में छात्रों ने किया चक्का जाम। छात्रों की धरना प्रदर्शन से 60-40 नियोजन नीति रद्द करो आधार खतियान नियोजन नीति लागू करो,नहीं चलेगी का नारा देकर चक्का जाम किया छात्रों ने वर्तमान सरकार से मांग कि और कहा सरकार जो 60 - 40 नियोजन नीति लाया है उसको रद्द करें ओर खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करें और 90/10 नियोजन नीति लागू करें। चक्का जाम होने से आवाजाही यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान अंचलाधिकारी राजू कमल और पुलिस दल जाम स्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। मौके पर चांदो बास्की बबलू हेंब्रोम,करण मुर्मू, डेबिट सोरेन,रावत हंसदा मोतीलाल सोरेन, संतोष मुर्मू, विशाल कुमार, सूरज कुमार, मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments