Translate

सूरज कलिंदी मर्डर मिस्ट्री सुलझी, कपाली के चार आरोपी गिरफ्तार।

सूरज कलिंदी मर्डर मिस्ट्री सुलझी, कपाली के चार आरोपी गिरफ्तार।

24 मार्च की शाम को चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी डोबो गांव में रहने वाले सूरज कलिंदी को अज्ञात लोगों ने उसके आवास के पास गोली मार दी ।
आनन –फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृतक की पत्नी ने अज्ञातों के खिलाफ कपाली ओपी में लिखित मामला दर्ज कराया था ।
बीते शनिवार को कपाली ओपी को इस मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली कलिंदी हत्या मामले में पुलिस 4 आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रेस वार्ता कर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह  ने जानकारी दी कि मुख्य शूटर अभी फरार है वा जल्द गिरफ्तार में आएगा 
गिरफ्तार आरोपियों में कपाली बंदूगोरा निवासी जयद्रथ महतो तामुलिया निवासी संतोष गोप,  कमाडगोड़ा निवासी विष्णु महतो और राकेश गोराई शमिल है।
अनुसंधान में यह बात सामने आई कि सूरज की जमीन विवाद में हत्या हुई है।।                  खबर ताशफीन मुर्तजा की रिपोर्ट रांची

Post a Comment

0 Comments