Translate

कदमा हत्याकांड आरोपी दोषी सिद्ध, 6 अप्रैल को होगी सज़ा।

कदमा हत्याकांड आरोपी दोषी सिद्ध, 6 अप्रैल को होगी सज़ा।

12 अप्रैल 2021 को जमशेदपुर के कदमा तीस्ता रोड स्थित क्वार्टर में टाटा स्टील के कर्मचारी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी वीणा देवी ,दो बेटी व बेटी की ट्यूशन शिक्षिका रिंकी घोष की हत्या कर फरार हो गया था ।
जहां उसे पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार किया था।
शिक्षिका के साथ आरोपी ने बलात्कार भी किया था ।
जब्त किए गए सामान वा फॉरेंसिक रिपोर्ट में दीपक कुमार दोषी पाया गया।

जहां अपर जिला व सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सिंह के न्यायालय ने शनिवार को दीपक कुमार को दोषी करार दिया न्यायालय सजा का बिंदु पर 6 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। खबर ताशफीन मुर्तजा की

Post a Comment

0 Comments