इस तस्वीर में दो सांप दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक अजगर है, जो पकड़ने में बहुत अच्छा है, और दूसरा एक कोबरा है, जो दुनिया का सबसे जहरीला सांप है।
यह तस्वीर फोटोग्राफी में एक आला मुकाम रखती है और इसमें समझने वालों के लिए एक बहुत अहम मैसेज भी है।
और ये तस्वीर दोनों सांपों के मुर्दा हालत की है, यानी अजगर की चपेट में आकर कोबरा की जान चली गई और अजगर कोबरा के जहर को झेल नहीं पाया.
फिरका वारियत भी इन दो सांपों की एक मिसाल है जो कलमा गो लोगों को एक खुदा, एक पैगंबर, एक कुरान और एक किबला को मानने के बावजूद एक दूसरे के खिलाफ लड़ा कर एक दूसरे की ताकत को अपने ही खिलाफ इस्तेमाल करवा कर खत्म कर रही है।
तो नुकसान आखिर में किसका है ? यह तस्वीर इसका स्पष्ट उदाहरण है। इसलिए दुश्मनों की साजिशों का शिकार न बनें, एक दूसरे से मिलजुल कर रहें, इसी में हम सबकी भलाई है!!!
0 Comments